India VS West Indies 1st Test: Ravindra Jadeja Slams Maiden test century. 100 for Ravindra Jadeja! His first in Test cricket and that too on his home ground. It has been a terrific knock from the all-rounder. Scores his maiden century off just 132 deliveries. IND 648-9 after 149.4 overs.
#IndiaVSWestIndies #RavindraJadeja #ViratKohli
रवींद्र जडेजा ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया | रवींद्र जडेजा ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया. वह इससे पहले 37 टेस्ट खेल चुके थे लेकिन नौ अर्धशतकों में से किसी को भी शतक में नहीं बदल सके थे. घरेलू मैदान पर इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए जडेजा ने 132 गेंदों का सामना किया और पांच चौके और इतने ही छक्के लगाए|