India Vs West Indies 1st Test:Virat Kohli,Ravindra Jadeja,Shami,3 Heroes of day 2 | वनइंडिया हिंदी

Views 323

Stumps, Day 2!! West Indies are 94/6 in 29 overs, they trail India by 555 runs. Roston Chase - 27* and Keemo Paul - 13* will resume innings tomorrow. Another dominating day for India. Indian team performed very well in every manner. Ravindra jadeja, Rishabh Pant, and Virat Kohli steals the show.

राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन के सबसे बड़े हीरो के रूप में लोकल ब्वॉय यानी रविन्द्र जडेजा रहे. रविन्द्र जडेजा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया. सर जडेजा ने 132 गेंदों का सामना करते हुए शटल लगाया. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और पांच शानदार छक्के निकले. जडेजा ने इसके अलावा विराट कोहली के साथ 64 रनों की साझेदारी की. वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने पहली गेंद पर ही विकेट लिया. जबकि एक रन आउट भी जडेजा ने किया.

#Teamindia, #viratkohli, #jadeja, #shami

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS