India VS West Indies 2nd Test: Ravindra Jadeja removes Shai Hope for 28. Ravindra Jadeja strikes in his first over. Shai Hope walks back after scoring 28 runs. Terrific delivery from the left-arm spinner. The ball just spins away from Hope after pitching. Takes the outside edge and Ajinkya Rahane does the rest at first slip. WI 45-4 after 13.4 overs.
#IndiaVSWestIndies #Rishabhpant #ViratKohli
शाई होप भी चलते बने, वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा | रवींद्र जडेजा ने आते ही पहले ओवर में रंग जमा दिया. उन्होंने शाई होप को रहाणे के हाथों स्लिप में लपकवा दिया. शाई होप ने 28 रनों का योगदान दिया. उन्होंने इसके लिए 42 गेंदों क सामना किया और चार चौके लगाए. वेस्टइंडीज ने चौथा विकेट भी 45 रन पर ही खो दिया. रोस्टन चेस आए हैं नए बल्लेबाज |