India Vs Pakistan,Asia Cup 2018: Rohit Sharma,Shikhar Dhawan Creates Partnership record | वनइंडिया

Views 1

Rohit Sharma and Shikhar Dhawan created big record in ODI against Pakistan. Rohit sharma and Shikhar dhawan scored century at Dubai International Cricket stadium. Both Players Added 210 runs for First wicket. This was the best partnership record against Pakistan in ODI cricket.
#Indiavspakistan, #Asiacup2018, #rohitsharma

रोहित-धवन की सलामी जोड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले विकेट के लिए 210 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी की. ये पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी भारतीय सलामी जोड़ी के लिए अब तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. साथ ही वनडे क्रिकेट में भारत के लिए भी ये बड़ी पार्टनरशिप है. इससे पहले सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के बीच साल 1998 में पहले विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी हुई थी. तो कुल मिलाकर आज रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने न सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जीत दिलाई. बल्कि कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किये.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS