India VS Pakistan Asia Cup 2018: Shikhar Dhawan, Rohit Sharma, Jasprit Bumrah, Heroes of India's win. Openers Rohit Sharma, Shikhar Dhawan put up a dominating display of batting against arch-rivals Pakistan to register a massive nine-wicket victory in the Super Four clash of the Asia Cup 2018 at the Dubai International cricket stadium.
#IndiaVSPakistan #RohitSharma #ShikharDhawan
भारत ने 9 विकेट से दी पाकिस्तान को मात, ये रहे जीत के हीरो । भारत ने दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सुपर-4 राउंड मुकाबले में पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया। भारत ने ग्रुप चरण में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था। 238 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (111*) और शिखर धवन (115) की शानदार पारियों की बदौलत 1 विकेट खोकर टार्गेट हासिल कर लिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 210 रन की जबरदस्त साझेदारी की और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। रोहित और अंबाती रायुडू (12*) भारत को जिताकर नाबाद लौटे। रोहित ने तीन जीवनदान का पूरा फाएदा उठाते हुए वनडे करियर में अपने 7000 रन भी पूरे किए।