India Vs Pakistan Asia Cup 2018: Rohit Sharma, Kedar Jadhav, 3 Heroes of India's win |वनइंडिया हिंदी

Views 6

It's all over! Rayudu hits the winning run as India beat Pakistan by 8 wickets. It has been an emphatic win for the Indians who were criticised for their game no less than 24 hours ago. Rohit Sharma scored 52 runs whereas Bhuvneshwar Kumar took 3 wickets. #Asiacup2018, #bhuvneshwarkumar, #Rohitsharma

आज भारत की जीत की सबसे बड़ी वजह यूं कहे तो भुवनेश्वर कुमार रहे. चोट से उबरते हुए भुवनेश्वर कुमार ने जिस तरह शुरुआती ओवर में गेंदबाजी की. वो वाकई लाजवाब था. महज तीन ओवर के अंदर ही भुवी ने पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज फखर जमान और इमाम उल हक को आउट कर मैच का पासा ही पलट दिया. फखर जमान जहां बिना खाता खोले आउट हो गये. वहीं, इमाम उल हक़ ने दो रन बनाए. अगर, भुवनेश्वर कुमार शुरूआती ओवर में विकेट नहीं निकाल पाते, तो शायद आज मैच का नतीजा ही कुछ और निकलता. लेकिन, स्विंग के किंग कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने आज पाकिस्तान के खिलाफ कर दिखाया. कुल 7 ओवर में एक मेडन सहित 15रन देकर 3 विकेट निकाले.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS