India vs England 1st ODI: Rohit Sharma and Shikhar Dhawan will open confirms Kohli| वनइंडिया हिंदी

Views 55

India tried varying opening combinations in the T20I series but the duo of Virat Kohli and Rohit Sharma in the series decider put each and everyone in complete surprise and delight. The innovative idea worked too well for the team but now all the eyes are on ODI playing XI.Shikhar Dhawan and Rohit Sharma will definitely open. When it comes to ODI, there are no doubts about that. They’ve been amazing over the past few years,” said Kohli in his press conference.

टेस्ट के बाद टी20 सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद अब भारतीय टीम की निगाहें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज पर हैं। पुणे में कल यानी मंगलवार 23 मार्च से शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले मेजबान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि भारतीय टीम के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में कौन से खिलाड़ी ओपनर के तौर पर उतरने वाले हैं।टी20 सीरीज के आखिरी मैच में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे विराट कोहली ने सोमवार को वनडे सीरीज से पहले आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टि की है कि वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत शिखर धवन करेंगे।

#IndiavsEngland #1stODI #ViratKohli

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS