Shikhar Dhawan and Rohit sharma's is one of the Most dangerous Opening pair in the world. Shikhar and Rohit is in very good form and has smashed many runs in England tour. Both Shikhar dhawan and Rohit Sharma is now the leading run scorer Opening pair in England. They Both has scored 893 runs in England togather while batting.
इंग्लैंड ने दूसरे वनडे मुकाबले में भारत के खिलाफ लॉर्ड्स पर 322 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस मैच में भारतीय टीम को रोहित शर्मा से बड़ी उम्मीदें थीं लेकिन उन्होंने जरा सा निराश कर दिया। रोहित इस मुकाबले में अपने बल्ले की चमक दिखाने में कामयाब नहीं हो पाए लेकिन उन्होंने अपने ओपनिंग पार्टनर धवन के साथ मिलकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया। इन दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लैंड में बतौर ओपनिंग पार्टनर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। रोहित शर्मा और शिखर धवन अब तक इंग्लैंड की सरजमीं पर 893 रनों की साझेदारी कर चुके हैं.