BCCI on Sunday announced India squads for the 3-match ODI series against South Africa, scheduled to be played between March 12 and 18.Virat Kohli will lead India's 15-member ODI squad for South Africa series. The Sunil Joshi-led five-member selection panel recalled fit-again India all-rounder Hardik Pandya, opener Shikhar Dhawan and pacer Bhubaneswar Kumar in their first task since appointment.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. 12 मार्च से शुरू हो रही सीरीज में हार्दिक पंड्या, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है. रविवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की गई, साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में विराट कोहली कप्तानी करेंगे. रोहित शर्मा टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए।
#INDvsSA #HardikPandya #ShikharDhawan