BCCI chief selector MSK Prasad on Sunday announced the squad that will travel to West Indies for the upcoming series, which starts from August 3. Virat Kohli, who was earlierly speculated not to be a part of the team, will lead the side on all the three formats.
बीसीसीआई ने वनडे, टी-20 और टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें धोनी को किसी भी फॉर्मेट में मौका नहीं दिया गया है. खास बात ये है कि दो मैच बाद चोट की वजह से विश्व कप से बाहर हो गए शिखर धवन की वापसी हुई है. 15 सदस्यीय टीम में खलील अहमद और नवदीप सैनी को मौका दिया गया है. विराट कोहली को कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है रोहित शर्मा को उप कप्तान बनाया गया है।
#IndiavsWestIndies #MSDhoni #HardikPandya #ShikharDhawan