MS Dhoni began slow and played out a lot of dot balls but a couple of sixes in the final over helps him finish with 56 from 61 balls. India finish with 268 after a disciplined bowling effort from the West Indies. Earlier in the day, Virat Kohli hit a stroke-filled 72 after a middle-order failure. Can West Indies get to the total? Achievable but India will be looking to put pressure on what seems to be a two-paced wicket in Manchester.
विराट कोहली (72) और एमएस धोनी (56*) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने गुरूवार को वर्ल्ड कप के 34वें मुकाबले में वेस्टइंडीज के सामने 269 रन का लक्ष्य रखा है। मैनचेस्टर के ओल्ट ट्रैफर्ड स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए। विराट के अलावा केएल राहुल (48) और हार्दिक पांडया ने 46 रन की पारी खेली। वहीं, वेस्टइंडीज की तरफ से केमार रोच ने सबसे अधिक तीन जबकि कप्तान जेसन होल्डर और शेल्डन कॉटरेल ने दो-दो विकेट चटकाए।
#WorldCup2019 #IndiavsWestIndies #MSDhoni #Indiaposted268