India Vs Pakistan Asia Cup 2018: Rohit Sharma Creates Record in 100th ODI innings | वनइंडिया हिंदी

Views 324

Rohit Sharma, Hitman Of Indian Cricket played a Brillaint knock of 52 runs against Pakistan at Dubai International cricket Stadium. Rohit Sharma was playing his 100th ODI innings as an Opener. And he made this match very special by smashing Fifty. #Asiacup2018, #IndiavsPakistan, #Rohitsharma

टीम इंडिया कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. जी हाँ, हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने पाक के खिलाफ गजब की बल्लेबाजी की. साथ ही रोहित ने बतौर ओपनर अपनी 100वीं वनडे पारियों में अर्धशतक जमा दिया. उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन ठोके. इस दौरान रोहित के बल्ले से छह चौके और तीन छक्के भी निकले. इसके अलावा रोहित की इनिंग की सबसे ख़ास बात ये रही कि उनकी बल्लेबाजी औसत लगभग 54 की रही है. जो विश्व क्रिकेट में किसी भी ओपनर की ये सबसे बेहतर बल्लेबाजी औसत है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS