Rohit Sharma says we are looking forward to Pakistan Clash.Stand-in India captain Rohit Sharma believes that it is too early to talk about the 2019 World Cup, but he did admit that the Asia Cup, which begins in the UAE on Saturday, will be an opportunity to work out team combinations on the road to the mega event in England next year.
#IndiaVsPakistan #RohitSharma #AsiaCup
पाकिस्तान के खिलाफ 19 सितंबर को होने वाले महामुकाबले के बारे में पूछे जाने पर रोहित शर्मा ने कहा, 'पिछल कुछ समय में पाकिस्तान ने अच्छे मुकाबले खेले हैं। हम अच्छे मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि, मेरा यह कतई मतलब नहीं है कि हमारा फोकस सिर्फ एक मैच पर है। हम सभी मुकाबलों पर ध्यान दे रहे हैं। हर टीम यहां खिताब जीतना चाहेगी।