India VS Pakistan Asia Cup 2018: Rohit Sharma slams 19th century. He also got to his 7000 ODI runs in this match. Brilliant batting, what a joy to watch this man bat. Rohit Sharma nudges the ball towards square leg to pick up a couple and reach to his ton. The Indian cricket team acknowledges the feat from the dressing room.
#IndiaVSPakistan #ShikharDhawan #RohitSharma
रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार शतक | रोहित शर्मा का शतक भी पूरा हो गया है. जोरदार पारी रोहित शर्मा की . एशियाकप में शानदार फॉर्म में हैं रोहित. रोहित के करियर का यह 19वां शतक है. 106 गेंदों पर सात चौके और तीन चौकों के साथ खेली गई बेहतरीन पारी. इसी पारी में उन्होंने वनडे करियर के 7,000 रन भी पूरे किए हैं. जीत से 17 रन दूर है भारत.