Virat Kohli has to play two T20 internationals against Ireland and three T20Is, three ODIs and five Test matches against England. For which he has left. Virat Kohli posted a video during the first match against Spain in the FIFA World Cup after his gym session, in which Ronaldo is playing the goal. And he has fervently admired them.
विराट कोहली को आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 इंटरनैशनल के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ तीन T20I, तीन ODI और पांच टेस्ट मैच खेलने हैं । जिसके लिए वो रवाना हो चुके है । विराट कोहली ने अपने जिम सेशन के बाद फीफा विश्व कप में स्पेन के खिलाफ पहले मैच के दौरान का एक विडियो पोस्ट किया जिसमें रोनाल्डो गोल करते नजर आ रहे हैं। और उनकी जमकर तारीफ की है ।