Virat Kohli vs Cristiano Ronaldo Net Worth: विराट कोहली और क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने-अपने क्षेत्र के स्टार खिलाड़ी हैं और दोनों के फैंस पूरी दुनिया में मौजूद है, लेकिन भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रोनाल्डो को जबरा फैन हैं। कोहली ने समय-समय पर रोनाल्डो के प्रति अपने प्यार को जाहिर भी किया है और कोहली ने माना भी था कि उन्होंने ने अपने जीवन में रोनाल्डो से काफी कुछ सीखा है जिसमें फिटनेस भी शामिल है।
Virat Kohli vs Cristiano Ronaldo Net Worth: Virat Kohli and Cristiano Ronaldo are star players in their respective fields and both have fans all over the world, but Indian star batsman Virat Kohli is a big fan of Ronaldo. Kohli has expressed his love for Ronaldo from time to time and Kohli also admitted that he has learned a lot from Ronaldo in his life, which also includes fitness.
#ViratKohli #CristianoRonaldo #football #cricket
~HT.97~PR.115~ED.120~