Team India spinner Kuldeep Yadav recently revealed that he is a big fan of Brazil's Neymar. However, he revealed that this leads to several hilarious arguments with skipper Virat Kohli, who is a Cristiano Ronaldo admirer. Spilling the beans on his arguments with Kohli, Kuldeep stated, "Yes, absolutely. My favourite club is FC Barcelona. Once, Ronaldo scored a hat-trick for Portugal. So, Kohli came to me and he was showing me a video. That evening, Messi also scored a hat-trick as well, so I showed that to him and said ‘look at this'."
विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान हैं. टीम इंडिया में सिर्फ कप्तान की ही चलती है. और क्या मजाल है कि कोहली के खिलाफ कोई खड़ा हो जाए या फिर उनकी बात न माने. कोहली से लड़ने के मतलब है कि अपने लिए गड्ढा खोदना. मगर, टीम इंडिया में एक ऐसा खिलाड़ी है जो कोहली से सिर्फ एक बात पर लड़ जाता है और वो भी बिना हिचकिचाहट के. नाम है कुलदीप यादव. जी हाँ, इस बात का खुलासा खुद कुलदीप यादव ने किया है. हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर में जुड़े कई राज खोले. उन्होंने अपने डेब्यू से लेकर जिंदगी के मुश्किल समय तक हर चीज के बारे में बात की. इसी इंटरव्यू में कुलदीप ने बताया कि भारतीय कप्तान विराट कोहली उनका काफी समर्थन करते हैं. लेकिन एक ऐसा मुद्दा है जिसपर हर बार उनकी विराट कोहली से बहस होती है.
#ViratKohli #TeamIndia #KuldeepYadav