Nathan Lyon gets the all-important wicket of Kohli in Perth and the spinner is over the moon as he celebrates the big break. India chase 287 for a win. Brilliant show from Shami in the post-lunch session, but the last-wicket pair of Starc and Hazlewood added 36 runs that can prove to be valuable
#IndiaVsAustralia #PerthTest #ViratKohli #NathanLyon
पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही है। भारत 55 रनों के कुल स्कोर पर चार विकेट गंवा चुका है। टी-ब्रेक से पहले केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा आउट हो चुके थे। इसके बाद 17 रन के निजी स्कोर पर विराट कोहली को आउट कर नाथन लॉयन ने बड़ी सफलता दिला दी है। विराट को आउट करने के बाद लॉयन ने 20 रनों के निजी स्कोर पर मुरली विजय को पवेलियन लौटाया