India won the opening Test of the four-match series against Australia by 31 runs to take a 1-0 lead on Monday.Chasing 323, Australia were all out for 291 in 119.5 overs on the final day at the Adelaide Oval. The home side resumed from overnight 104 for four, needing 219 more for an improbable victory. Batting first, India were all out for 250 in their first innings and then bowled out the hosts for 235 to take a 15-run lead. India made 307 in their second innings to set Australia a challenging target.
#IndiaVsAustralia #AdelaideTest #1stTestHighlights
एडिलेड ओवल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से पीट दिया है. इसी के साथ ही विराट की सेना ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. एडिलेड ओवल में भारत अपना 12वां टेस्ट मैच खेलने उतरा था, ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत को 45 टेस्ट मैचों में छठी जीत हासिल हुई. इस मैच में कंगारू गेंदबाजों ने टीम इंडिया को पहली पारी में 250 रनों पर समेट दिया. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 235 रनों पर ऑलआउट कर दिया. भारत को पहली पारी के आधार पर 15 रनों की बढ़त मिल गई. भारत की दूसरी पारी 307 रन पर सिमट गई. इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 323 रनों का टारगेट मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम को दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने 291 रन पर ऑलआउट कर इतिहास रच दिया.