Indian cricket team captain Virat Kohli hardly succeeds in keeping himself out of the news. But one thing he often succeeds at is achieving new milestones whenever he steps onto the field. Though Kohli only has more match to play in Australia before he heads home, he could go on to break two huge records in that one match itself. India and Australia begin the 4-match Test series with the day-night encounter in Adelaide. Kohli, who would be keen to help the team get off to a winning start Down Under in the longest format.
विराट कोहली के लिए एडिलेड ग्राउंड ठीक वैसा ही है. जैसे उनके लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम है. खूब रन बनाते हैं. एडिलेड के मैदान पर ही कोहली ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में आकर शतक लगाया था. उसके बाद से ये कारवां कभी थमा नहीं. विराट कोहली का लव अफेयर एडिलेड के मैदान से चालू है. और जब भी इस मैदान पर खेलते हैं. तो रन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. विराट कोहली ने साल 2012 में पहली बार एडिलेड में शतक लगाया था. इसके बाद साल 2014 में एक ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक ठोका. यानी कि शुरूआती के चार पारियों में कोहली ने तीन शतक ठोक दिए थे. अब तक एडिलेड ओवर में विराट कोहली तीन मैच खेल चुके हैं. और लगभग 72 के एवरेज से उन्होंने 431 रन बनाए हैं.
#ViratKohli #TeamIndia #SteveSmith