India VS Aus 1st Test:Mitchell Marsh warns Virat Kohli, says plans ready for India. The talk is all about Virat Kohli right now but the Australian bowlers’ preparation for other Indian batsmen is as detailed and anyone who thinks otherwise is plain “silly”, all-rounder Mitchell Marsh says.
#IndiaVSAustralia #MitchellMarsh #ViratKohli
ऑस्ट्रेलियाई उप-कप्तान ने दी भारतीय टीम को चुनौती |ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल मार्श ने अपनी रणनीतियों के एक छोटे से अंश का खुलासा करते हुए टीम इंडिया को चेतावनी दे डाली है। मार्श ने कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कोहली बेशक चर्चा का केंद्र हों, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारत के सभी बल्लेबाजों को ध्यान में रखते हुए मजबूत प्लान बना रही है। मार्श ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने रणनीति बना ली हैं और इस पर अमल करने पर ही पूरा फोकस रहेगा।