India VS Australia: Aaron Finch warns his team of in-form Virat Kohli & Co.Captain Finch, who was left out of the series against India, says that our batsmen are under pressure and that we have to get out of the series before India. Australia's batsmen are under pressure to retain their place in the team.
#IndiaVSAustralia #Aronfinch
भारत के खिलाफ सीरीज़ से पहले ही छूटे कप्तान फिंच के पसीने |ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम के कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि हमारे बल्लेबाज दबाव में हैं और हमें भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले इससे बाहर निकलना होगा। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए दबाव में हैं।