Mayank Agarwal and Prithvi Shaw smashed centuries as India A recorded the second-highest total in all List A cricket, against Leicestershire at Grace Road. Shaw slammed 132 runs off 90 balls while Agarwal hit 151 runs of 106 balls. India A surpassed Nottinghamshire's 445 for 8 to amass 458 for 4.
टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से पहले इंडिया ए ट्राइ सीरीज खेलने इंग्लैंड गई है. यहां इंडिया ए ने पहला अभ्यास मैच जीत लिया था. अब दूसरा अभ्यास मैच इंडिया ए और लंकेशायर के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत के लिए पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने दमदार शुरुआत दी. पृथ्वी ने बेहतरीन शतक जड़ा. वही मयंक अग्रवाल ने 106 गेंदों में 151 रन बनाये है. दोनों बल्लेबाज़ों की शतकीय पारी के चलते इंडिया ए ने 458 रन बनाये.