India vs New Zealand, 1st ODI : Mayank Agarwal, Prithvi Shaw to open, Rahul at no. 5|वनइंडिया हिंदी

Views 105

India are set to field two debutant openers, Prithvi Shaw and Mayank Agarwal, in the first ODI against New Zealand in Hamilton on Wednesday (February 5) after skipper Virat Kohli confirmed that K L Rahul will continue to bat in the middle-order. Regular opener Shikhar Dhawan was ruled out of the New Zealand T20s and ODIs last month after hurting his left shoulder during the home ODIs against Australia.

रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद वनडे टीम में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है. रिप्लेसमेंट के तौर पर मयंक अग्रवाल का नाम सामने आया है. लेकिन, दिलचस्प बात ये है कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल पारी की शुरुआत करेंगे. बड़ी खबर ये है कि केएल राहुल पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएँगे. यानी कि इस वनडे सीरीज में भी केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे. साथ ही ओपनिंग की जिम्मेदारी उन्हें देने के बजाय युवा मयंक और पृथ्वी शॉ को दी गयी है.

#INDvsNZ #MayankAgarwal #PrithviShaw #KLRahul

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS