India Vs Australia 3rd Test: Mayank Agarwal slams 50 on debut | वनइंडिया हिंदी

Views 38

India Vs Australia third Test has resumed in Melbourne. India has won the toss on Boxing Day and has elected to bat first. Hanuma Vijari was promoted to open the innings with debutant Mayank Agarwal. Vihari looked uncomfortable all through his stay at the crease till he was dismissed a sharp bouncer from Pat Cummins. Pujara has joined the right-hander at the wicket as the Australian bowlers are looking to build the pressure on the Indian batsmen. It been a competitive half so far with Agarwal looking confident.


बॉक्सिंग डे से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में शुरू हो रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में बहुत कुछ दांव पर है, इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। इस मैच में मयंक अग्रवाल ने डेब्यू किया है। भारत ने हनुमा विहारी (08) रन का विकेट खोकर 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। पहले सत्र में भारत ने एक विकेट खोकर 57 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल ने अपने डेब्यू मैच में शानदार अर्धशतक जड़ दिया है, वो पुजारा के साथ अच्छी लय में दिख रहे हैं। भारत का स्कोर अब 100 रन के पार हो गया है।

#IndiaVsAustralia #BoxingDayTest #MayankAgarwal #HanumaVijari

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS