आपने किसी मंदिर पर दूध की बारिश होते देखा है ? क्या दूधिया मंदिर को दूध से नहाते देखा है ? आप कहेंगे ये कैसा दावा है । भगवान के कौतूहल और रहस्य को समेटे ऐसा ही वीडियो सामने आया है । सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड से भगवान के मंदिर पर दूध की बारिश की गई । इसका सच क्या है, हमने उसकी पड़ताल की है ।