अगर आपसे कोई कहे कि वो कहीं भी नहाते वक्त पेशाब कर देता है तो आपको कैसा लगेगा? जाहिर है आप नाक भौं सिकोड़ेंगे लेकिन हकीकत में आप भी कई बार ऐसा करते हैं।आप मानें या ना मानें लेकिन ज्यादातर लोग नहाते समय बाथरूम में पेशाब करना पसंद करते हैं। दरअसल जब आपका पूरा शरीर ठंडे पानी में देर तक रहेगा तो मूत्राशय पर दबाव पडता है और इस वजह से मूत्र तंत्र सक्रिय हो उठता है। ऐसे में आप आलस के मारे कहीं और जाकर यूरिन करने की बजाय नहाते वक्त ही करना पसंद करते हैं। वहीं ऐसे में क्या होगा अगर हम आपको यह बताएं कि स्नान करते समय अपने आप को राहत देने के लिए पेशाब करना अच्छा है! दरअसल नहाते समय पेशाब करना पर्यावरण के साथ शरीर के लिए भी अच्छा है।
#PeeingInShower #PeeingInShowerBenefits