उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के डालीगंज पुल पर बुधवार को ड्राई फ्रूट बेच रहे दो कश्मीरी युवकों की पिटाई का मामला सामने आया है. दरअसल, जम्मू कश्मीर के कुलगांव निवासी दो युवक यहां ड्राई फ्रूट बेच रहे थे. इस बीच कुछ लोग वहां पहुंचे और उनकी पहचान पूछकर पिटाई शुरू कर दी. हालांकि स्थानीय लोगों के विरोध के बाद पिटाई करने वाले युवक वहां से चले गए. कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.