Viral video: जब ट्रेजर गन के ट्रायल से बेसुध हो गए डीजीपी

Dainik Jagran 2016-09-05

Views 12

इस वीडियो में बेसुध होकर फर्श पर गिर रहा ये शख्स कोई और नहीं बल्कि यूपी के डीजीपी जावेद अहमद हैं। अहमद गोली लगने से करीब 5 सेकेंड तक बेसुध पड़े रहे। दरअसल ये इसलिए हुआ कि यूपी के डीजीपी ने नए ट्रेजर गन का ट्रायल पहले अपने ऊपर ही कर लिया। पुलिस मुख्यालय में रविवार को डीजीपी जावीद अहमद ने लोगों पर इस्तेमाल के पहले इस खास गन को खुद पर प्रयोग कर देखा। ट्रायल के वक्त उनके बगल में दो पुलिस अफसरों ने उनके हाथ पकड़ रखे थे। पीछे मौजूद अधिकारी हटा दिए गए थे। जैसे ही गन से गोली चली वह फर्श पर गिर कर बेसुध और बेजान हो गए। उनके शरीर ने 5 सेकंड बाद हरकत की और फिर एकदम सामान्य हो गए। ये तो ट्रायल भर था कि ट्रेजर गन कैसा काम करता है। अब यूपी पुलिस इसे दंगा रोकने और भीड़ को काबू में करने के लिए इस्तेमाल कर सकती है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS