इस वीडियो में बेसुध होकर फर्श पर गिर रहा ये शख्स कोई और नहीं बल्कि यूपी के डीजीपी जावेद अहमद हैं। अहमद गोली लगने से करीब 5 सेकेंड तक बेसुध पड़े रहे। दरअसल ये इसलिए हुआ कि यूपी के डीजीपी ने नए ट्रेजर गन का ट्रायल पहले अपने ऊपर ही कर लिया। पुलिस मुख्यालय में रविवार को डीजीपी जावीद अहमद ने लोगों पर इस्तेमाल के पहले इस खास गन को खुद पर प्रयोग कर देखा। ट्रायल के वक्त उनके बगल में दो पुलिस अफसरों ने उनके हाथ पकड़ रखे थे। पीछे मौजूद अधिकारी हटा दिए गए थे। जैसे ही गन से गोली चली वह फर्श पर गिर कर बेसुध और बेजान हो गए। उनके शरीर ने 5 सेकंड बाद हरकत की और फिर एकदम सामान्य हो गए। ये तो ट्रायल भर था कि ट्रेजर गन कैसा काम करता है। अब यूपी पुलिस इसे दंगा रोकने और भीड़ को काबू में करने के लिए इस्तेमाल कर सकती है।