एमपी के ग्वालियर रेलवे स्टेशन में चोरी के आरोप में पकड़े गए एक युवक पर जीआरपी कॉन्स्टेबल ने ऐसी बेरहमी दिखाई कि वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए। वीडियो में जिस युवक को हवलदार घसीट के ले जा रहा है वो शनिवार रात जनरल टिकट काउंटर पर एक यात्री की जेब से मोबाइल पार करते हुए पकड़ा गया था। बाद में कांस्टेबल ने युवक को जमकर पीटा। बेरहमी से पिटाई लगाते हुए देख वहां मौजूद कुछ यात्रियों ने उसे रोकने का भी प्रयास किया लेकिन कांस्टेबल नही रूका। इस दौरान घटना का वीडियो एक यात्री अपने कैमरे में कैद कर रहा था। बाद में वीडियो को सोशल साइट पर अपलोड किए जाने के बाद जीआरपी अधिकारियों ने तत्काल मामले की जानकारी ली और हवलदार से इस बारे में पूछताछ की गई। फिलहाल हवलदार को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है।