शीना बोरा हत्याकांड में मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर राकेश मारिया समेत दो अन्य सीनियर आॅफिसर्स से पूछताछ हुई। इस मामले में एजेंसी की जांच जल्द ही पूरी होने वाली है। आपको बता दें कि राकेश मारिया इस मामले की शुरुआती जांच टीम का हिस्सा थे। इस हाईप्रोफाइल केस में बड़े पुलिस अधिकारी से सीबीआइ की पूछताछ कहीं न कहीं किसी बड़े स्कैंडल की ओर इशारा कर रही है। महाराष्ट्र में भी बीजेपी की सरकार और केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है। राकेश मारिया से सीबीआइ की पूछताछ पर बीजेपी की नेता और पूर्व पत्रकार शाजिया इल्मी ने क्या आप भी सुनें।