पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर तोड़ते हुए बॉर्डर पर फायरिंग शुरू कर दी है। जम्मू-कश्मीर के राजौरी मेें नौशेरा सेक्टर में हैवी फायरिंग जारी है। इससे पहले 17 नवंबर को भी पाकिस्तान ने सीज फायर वायलेशन किया था। पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग और शेलिंग किए जाने की जानकारी मिल रही, जिससे बॉर्डर के पास के गांवों में लोगों के लिए ज्यादा मुश्किल हो रही है। फायरिंग होते ही गांव के लोग तुरंत एक साथ किसी सुरक्षित स्थान में जाकर छिप जाते है।