रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को मझगांव डाकयॉर्ड में 60% स्वदेशी बनावट वाले वॉरशिप 'आईएनएस चेन्नई' को देश को सौंपा। रक्षा मंत्री ने इस अवसर को भारतीय नौसेना के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया। इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने सीमा पर बढ़ रहे तनाव पर कहा कि जब तक दूसरी तरफ से फायरिंग न हो रही हो तब तक हमारी तरफ से गोली नहीं चलती लेकिन फायरिंग करने पर उसका माकूल जवाब दिया जाता है।