जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन आज भी जारी है। सोमवार देर रात सुरक्षालों ने बारामूला में आतंकियों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान सुरक्षा बलों ने यहां से चीन के झंडे और आपत्तिजनक सामान बरामद किया था। इसके साथ ही आतंक से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने वाले 44 लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।