दिल्ली: विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करना पीएम मोदी का विजन है। इसी कड़ी में विकसित भारत के अभियान से युवाओं को जोड़ने के मकसद से दिल्ली में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल हुए भारतीय आंत्रप्रेन्योर, निवेशक और प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता रॉनी स्क्रूवाला ने कहा कि भारत का मुझे लगता है कि मैंने यहां भारत की विविधता देखी। मैंने भारत के युवाओं की ऊर्जा और उनका पैशन यहां पर देखा। जो फ्रेशनेस है और जो विविधता है ये दो चीजें मेरे लिए यहां खास रही।
#RonnieScrewala #viksitbharat #viksitbharatyoungleadersdialogue #viksitbharatyouth #delhinews