दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। पीएम मोदी के इसी विजन के तहत विकसित भारत एंबेसडर कार्यक्रम का आयोजन देश के अलग अलग हिस्सों में किया जाता है। दिल्ली के कमला नेहरू कॉलेज में भी विकसित भारत एंबेसडर के तहत "Yuva Connect Delhi Chapter" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया भी शामिल हुए। यहां "एक पेड़ मां के नाम अभियान" के तहत केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने पौधारोपण किया। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने युवाओं के साथ भी संवाद किया। इस दौरान मनसुख मांडविया ने कहा कि 2047 तक भारत विकसित देश बनाने में युवाओं की भागीदारी अधिक महत्वपूर्ण है।
#PMNarendramodi #viksitbharatambassador #Mansukhmandaviya #kamlanehrucollege #delhinews #viksitbharat