Viksit Bharat Young Leaders Dialogue में शामिल हुए युवाओं ने बताया अपना मिशन

IANS INDIA 2025-01-10

Views 7

दिल्ली: केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के नेतृत्व में युवा मामले विभाग भारत मंडपम में विकसित भारत युवा नेता संवाद का आयोजन कर रहा है। यह कार्यक्रम 12 जनवरी तक चलेगा। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को विकसित भारत के लिए अभिनव समाधान प्रस्तुत करने के लिए एक अनूठा मंच उपलब्ध कराना है। रविवार 12 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक विशेष रूप से तैयार की गई कॉफी टेबल बुक का उद्घाटन करेंगे, जो दस चिह्नित विषयों में से हरेक के सर्वश्रेष्ठ निबंधों का संकलन होगा। इसके अंतिम दिन पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे और युवाओं को विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में आए कई युवाओं से आईएएनएस ने खास बातचीत की। इस दौरान विकसित भारत के निर्माण को लेकर युवाओं में खासा जोश दिखाई दिया।

#ViksitBharat #ViksitBharatAmbassador #ViksitBharatYouthProgram #MansukhMandaviya #UnionMinister #PMModi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS