दिल्ली: विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करना पीएम मोदी का विजन है। इसी कड़ी में विकसित भारत के अभियान से युवाओं को जोड़ने के मकसद से दिल्ली में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने आए प्रतिभागियों में खासा उत्साह देखने को मिला। महाराष्ट्र से कार्यक्रम शामिल होने आए युवा तानाजी ने कहा कि कहा कि पीएम मोदी फिट एंड फाइन इंडिया के रोल मॉडल हैं उनसे मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूं। इसके अलावा देश के अलग अलग राज्यों से आए युवा प्रतिभागियों ने भी विकसित भारत अभियान और पीएम मोदी के विजन को आगे बढ़ाने के बारे में अपनी राय व्यक्त की।
#Mansukhmandaviya #viksitbharat #viksitbharatyoungleadersdialogue #viksitbharatyouth #delhinews