सोलापुर, महाराष्ट्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने महा विकास अघाड़ी पर तीखा हमला बोला। पीएम ने कहा, "महाराष्ट्र का ये चुनाव महायुति के ट्रैक रिकॉर्ड और महा विकास अघाड़ी के झूठे टेप रिकॉर्ड के बीच हो रहा है। हमारा ट्रैक रिकॉर्ड यानी महायुति के विकास का रोडमैप और झूठे टेप रिकॉर्ड यानी कांग्रेस की वही पुरानी झूठ की दुकान। इस चुनाव में ये लोग अफवाहों का वही टेप रिकॉर्ड बजाते रहते हैं। इन्होंने वही टेप रिकॉर्ड हरियाणा में भी बजाया था। लेकिन वहां की जनता ने उन्हें बराबर पहचान लिया। उन्हें पूरी तरह नकार दिया...।"
#PMModi #NarendraModi #Solapur #Maharashtra #MaharashtraElection2024 #MaharashtraAssemblyElection #AssemblyElections2024