गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में पहले फेज के लिए 89 सीटों पर मतदान जारी है. वोटिंग के लिए युवा से लेकर बुजुर्ग मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. वलसाड ज़िले में के उमरगाम में 100 साल की कमुबेन लालाभाई पटेल ने पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया. वहीं, चोर्यासी विधानसभा के सचिन की रहने वाली 104 वर्षीय गंगाबेन अपने विधानसभा में सबसे उम्रदराज मतदाताओं में शुमार हैं, जिन्होंने आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
#GujaratElection2022 #GujaratAssemblyElection #Surat #BJP #GopalItalia #AAP #AamAadmiParty #Gujarat #GujaratElections #PMModi #AmitShah #IsudanGadhvi