5 States में Assembly Elections होने जा रहे हैं। वहीं बात अगर West Bengal की करें तो Bengal में चुनावी अभियान जोरों से चला हुआ है। BJP Mamta Banerjee की सत्तारुढ़ Trinamool Congress को हराने की कोशिशों में लगी हुई। PM Modi Bengal में 20 रैलियां, Home Minister Amit Shah और BJP President JP Nadda 50-50 रैलियों को संबोधित करेंगे।