Ahead of Assembly polls, Prime Minister Narendra Modi will address 20 rallies in poll-bound West Bengal and six rallies in Assam, responding to the huge demand of local Bharatiya Janata Party (BJP) leaders of these two states.
पांच राज्यों में होने वाली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह कमर कस चुकी है. खासकर असम और बंगाल से बीजेपी को खासी उम्मीद है. एक तरफ असम में जहां पार्टी दोबारा सत्ता में वापसी की कवायद में जुटी हुई है, वहीं बंगाल फतेह का ख्वाब भी पाले बैठी है. इसके लिए बीजेपी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. सबसे बड़ी बात है कि बंगाल और असम में बीजेपी की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी पीएम मोदी के कंधों पर ही रहेगी.
#AssemblyElections2021 #BJPRally #PMNarendraModi #OneindiaHindi