दीपावली के अवसर पर दिल्ली के निर्माण भवन परिसर में एक दिवसीय स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निर्माण भवन परिसर में दिल्ली के स्वयं सहायता समूह और पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों ने खाने-पीने की चीजों के स्टॉल्स लगाए। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कार्यक्रम में शामिल हुए दुकानदारों से बातचीत की और जाना कि वे इस योजना का किस तरह लाभ उठा रहे हैं? पहले से उनकी जिंदगी कितनी आसान हुई है? लोन मिलने के बाद उन्हें क्या फायदे हो रहे हैं? दिल्ली के यमुना विहार की रहने वाली रूपम कुमारी ने बताया कि वह घर में अचार बनाती हैं। उन्होंने एमएसएमई के माध्यम से लोन लेकर अपना काम बढ़ाया। अब लग रहा है कि अपने जीवन में कुछ कर पाएंगे। वहीं, दक्षिणपुरी के रहने वाले दीपक ने बताया कि उन्हें भी पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10,000 का लोन मिला है। वह चाय का स्टॉल लगाते हैं। इससे पहले किसी सरकार, किसी नेता या किसी मंत्री ने हमारे बारे में नहीं सोचा था। गरीब लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काफी अच्छे प्रयास किए हैं। सरिता विहार के उल्हास झा ने बताया कि उन्हें भी पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10,000 का लोन मिला है। वह कचौड़ी बनाते हैं। 2023 में उन्होंने काम शुरू किया था। पहले वह प्राइवेट जॉब करते थे, लेकिन लॉकडाउन लगा तो उनकी जॉब चली गई। इसके बाद उन्होंने खुद का काम सोचा। पहले लोगों से उधार लिया। फिर पीएम स्वनिधि योजना के बारे में पता चला। इस योजना की वजह से उनका काफी लाभ हुआ है। मालवीय नगर की बीना भाटिया ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत उन्होंने 10,000 का लोन लिया था। वह घर पर ही मिलेट्स से जुड़े हुए सामान बना रही हैं।
#PMSwanidhiYojana #SwanidhiYojana #Diwali #Diwali2024 #Deepawali #Deepawali2024