भोपाल: प्रधानमंत्री भारत जन औषधि केंद्र योजना आम लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। मध्यम वर्गीय परिवारों से लेकर गरीब परिवारों तक इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। इस योजना का लाभ लेने वालों के मुताबिक, इससे पूरे परिवार को फायदा हो रहा है। यह देश के प्रधानमंत्री की एक बहुत अच्छी योजना है। इस योजना के तहत महंगी दवाइयां सस्ती दरों पर उपलब्ध हो जाती हैं। औषधि केंद्र के संचालक अजय सिंह और उमा दुबे के अनुसार, इस योजना का लाभ सभी लोग उठा रहे हैं। अस्पताल में आने वाले कई मरीज पीएम जन औषधि केंद्र से दवाइयां लेते हैं। इससे न केवल उनकी बचत होती है, बल्कि अस्पताल परिसर में केंद्र होने से समय की भी बचत होती है।
#PMBJP #AffordableMedicines #PublicWelfare #HealthcareForAll #HealthyIndia #SavingLives