झारखंड – झारखंड के धनबाद में राज्य के दूसरे सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र लोगों के लिए लाभदायक बन गया है। खासतौर पर मध्यम वर्गीय परिवार, जिन्हें हर रोज महंगी दवाइयां खरीदनी पड़ती थी, आज वे जन औषधि केंद्र पर जाकर सस्ती दवाइयां खरीद रहे हैं। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र पर मिलने वाली जेनेरिक दवाइयां बहुत ही कम कीमत में मिल जाती हैं, जिसके कारण आम आदमी इलाज कराने में आर्थिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है। धनबाद के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को इससे काफ़ी लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री जन औषधि स्टोर पर जेनेरिक दवाएं बाजारों में संचालित मेडिकल स्टोर से करीब 70 प्रतिशत से कम कीमत पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। खास बात यह है कि जन औषधि केंद्र पर सभी प्रकार की जांच भी कम दामों में हो रही है।
#JHARKHAND #DHANBAD #PMJANAushadhi #GENERICMEDICINE