नोएडा: प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र लोगों के लिए सस्ती जेनेरिक दवाओं को लेकर मोदी की गारंटी का दूसरा नाम बने हैं। यूपी के नोएडा में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर दवाई लेने पहुंचे ग्राहकों ने बताया कि यह बहुत अच्छी योजना है इसकी वजह से हमें सस्ती दवाइयां मिल जाती हैं। ग्राहकों ने यह बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा बुजुर्ग और आम जनमानस के बारे में सोचकर इस योजना की शुरुआत की गई। वहीं जन औषधि केंद्र के संचालक ने बताया कि हम आम आदमी की दवाइयों की जरूरत को पूरा करते हैं साथ ही आम आदमी के बजट को भी संभालते हैं क्योंकि अगर आप कहीं अन्य स्टोर पर 10000 की दवाइयां लेते हैं तो वो यहां ढाई से 3000 की आ जाती हैं साथ ही उन्होंने कहा कि इस स्टोर से हमें और हमारे साथियों को रोजगार प्राप्त होता है।
#pmjanaushadhikendra #pmnarendramodi #centralgovernmentscheme #janaushadhikendra #noida #upnews