नालासोपारा: महाराष्ट्र के नालासोपारा में ज्योति पांडेय ने जेनेरिक जनसेवा केंद्र के नाम से एक छोटी फार्मेसी खोली है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की तरह ही इस केंद्र से भी लोगों को बेहद कम दाम पर जेनेरिक दवाई मिल जाती हैं। फार्मेसी की संचालक ज्योति पांडेय ने कहा यहां पर सारी दवाइयां उपलब्ध होती हैं। सस्ती और अच्छी दवाएं आपको हमारे केंद्र पर मिल जाती हैं जो जनरल स्टोर पर ज्यादा रेट पर मिलती हैं। यहां पर 30 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक अलग अलग दवाओं पर डिस्काउंट मिलेगा। ग्राहक प्रथम सिंह ने कहा कि जब से जेनेरिक मेडिकल खुला है। हमें सारी चीजें सस्ती मिल जाती हैं। मतलब जो दवाइयां महंगे दाम पर बाजार में मिलती हैं, वह हमें कम दाम पर यहां मिल जाती हैं। इसके लिए मैं सरकार को धन्यवाद करना चाहता हूं। वहीं दूसरे ग्राहक अरविंद ने कहा कि जब से मेडिकल खुला है, तब से जो दवाइयां दूसरे मेडिकल पर 500 रुपये में मिलती हैं वो यहां 50 प्रतिशत तक कम दाम में मिल जाती हैं।
#pmjanaushadhikendra #genericmedicinescentre #nallasopara #maharashtra #pmnarendramodi #centralgovernment