Hinting at further pruning of the list of items in the peak 28 per cent GST slab, Prime Minister Narendra Modi said Tuesday his government wants to ensure that “99 per cent” items are taxed at 18 per cent or below.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि सरकार का लक्ष्य 99 फीसदी सामानों को 18 फीसदी से कम के जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) स्लैब में लाना है, मोदी ने कहा, आज जीएसटी प्रणाली काफी हद तक स्थापित हो चुकी है और हम एक ऐसी प्रणाली की दिशा में काम कर रहे हैं, जहां 99 फीसदी वस्तुओं को 18 फीसदी के कम के स्लैब में लाया जा सकता है.' देखे वीडियो
#PMModi #GST