केंद्र सरकार की उज्जवला योजना बाँरा जिले के लिए वरदान साबित हुई है। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए उज्जवला योजना के तहत गैस के कनेक्शन और फ्री में गैस सिलेंडरों की आपूर्ति से लोगों में उत्साह जगा है, और वह जंगल से लकड़ी ला कर खाना पकाने की किल्लत से दूर हो गए हैं। यह योजना महज शहर और गांव तक ही सीमित नहीं है बल्कि दूरदराज के सहरिया आदिवासी क्षेत्रों में भी यह वरदान साबित हुई है ।।बाँरा जिले के निवासी इस योजना को पाकर बहुत खुश हैं, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हैं।। bite,,,,,जानकी कश्यप शाहबाद। । साहिबा बानो अंता। मोहम्मद शाहिद अंता निसंदेह इस कालजई योजना से जहां महिलाओं को धुएं आदि की परेशानी से निजात मिली है वही समय की बचत और जंगल की लकड़ी की बर्बादी से भी बाँरा जिले को लाभ मिला है।।