With the emerging units, startups, the dairy farming sector in Anantnag, Jammu and Kashmir is thriving. Integrated Dairy Development Scheme (IDDS), a Government-funded flagship project is generating employment in South Kashmir.
Jammu kashmir दुग्ध उत्पादन (dairy farming) के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है और अतिरिक्त दुग्ध उत्पादन के लिए इस साल डेयरी औऱ इससे जुड़ी इकाइयां स्थापित की गई हैं। हजारों मवेशियों को इन डेयरियों में शामिल किया गया है। इस स्टार्टअप्स के साथ जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में डेयरी फार्मिंग क्षेत्र फल-फूल रहा है। डेयरी विकास योजना दक्षिण कश्मीर में रोजगार (employment) पैदा कर रही है।
#JammuandKashmir #DairySector #Anantnag #KashmirNews